बिजली कटौती : मेंटेनेंस के चलते कल शिवपुरी शहर के इन इलाकों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

शिवपुरी -  आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 9 मार्च को 33/ 11 केवी उपकेंद्र बाण गंगा उपकेंद्र के 11 के व्ही विष्णु मंदिर फीडर से जुड़े क्षेत्र फक्कड़ कॉलोनी, विष्णु मंदिर के पीछे, गुलाब साहब की दरगाह, श्यामलाल का बगीचा, सिद्धेश्वर इत्यादि आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 तक विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।