पुलिस कार्रवाई: शिवपुरी जिले के विभिन्न थानों में एक साथ कार्रवाई, जानें क्या हुआ?

शिवपुरी फिजिकल पुलिस की कार्रवाई: 60 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहसिन उर्फ कल्ला है, जो शिवपुरी के इन्द्रा कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।

मायापुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय जिला ग्वालियर के प्रकरण क्र. 2112/24 मे स्थाई को गिरफ्तार किया।

शिवपुरी के मायापुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटी सोनू जाटव को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मायापुर बस स्टेण्ड के पास से मुखबिर सूचना के आधार पर हुई। सोनू जाटव पर ग्वालियर के न्यायालय में प्रकरण क्र. 2112/24 में धारा 138 एन आई एक्ट के तहत स्थाई वारंट जारी किया गया था। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, सउनि प्रताप सिंह, और आरक्षक 1111 चन्द्रभान सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फिजिकल पुलिस ने जहरीली शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

मुखबिर की सूचना पर शिवपुरी के गुर्जर तालाब के पास पुलिस ने आरोपी शाकिर खान को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 5 लीटर जहरीली शराब जब्त की। आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में निरीक्षक नवीन यादव और अन्य पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई। जहरीली शराब बेचने के मामले में आरोपी को जेल भेजा गया।

अमोला पुलिस की कार्यवाही  सोशल  मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस थाना अमोला ने सोशल  मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा राउंड लेकर सोशल मीडिया पर अपना रसूख फैलाने और दहशत फैलाने के लिए प्रसारित किया था। पुलिस ने आरोपी विकाश पुत्र नवल सिंह लोधी को गिरफ्तार किया और धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीवध्द किया।