ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने की मांग ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ज्ञापन
शिवपुरी जिले के करेरा दिनारा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने के लिए दिनारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इसके अलावा, अन्य विद्यालयीन और महाविद्यालयीन परीक्षाएं भी संचालित हैं। सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन थाना क्षेत्र में पूरी रात जोर-जोर से लाउडस्पीकर (डीजे) और अत्यधिक आवाज वाले पटाखे फूटते रहते हैं, जिससे विद्यार्थियों का अध्ययन बाधित हो रहा है।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि डीजे की तेज आवाज से घरों में कंपन्न उत्पन्न होता है, जो छात्रों की पढ़ाई में अवरोध डाल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में परीक्षार्थियों के लिए अनुकूल वातावरण बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी ने लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन इसके बावजूद दिनारा थाना क्षेत्र में लगातार रातभर डीजे और पटाखे फोड़े जा रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकरिणी सदस्य कृष्णा सांवला, भाग संयोजक रितुराज यादव, नगर अध्यक्ष प्रशांत परिहार, नगर मंत्री पीयूष भार्गव, उपाध्यक्ष हर्ष भार्गव, सहमंत्री राज भार्गव, SDF प्रमुख आलोक यादव, विवेक योगी, मोहित यादव, अभिमन्यु यादव, अनुराग रजक, ध्रुव शर्मा, सागर यादव, अभिषेक यादव, अंश यादव, निखिल यादव, सागर राजपूत, ऋतिक प्रजापति समेत कई छात्र मौजूद रहे।
अभाविप की इस पहल से विद्यार्थियों के अध्ययन में सहूलियत मिलने की संभावना है और अधिकारियों से इस समस्या का समाधान निकालने की अपील