मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 183 जोड़ों का भव्य विवाह, ठोल ताशे पर विधायकों के ठुमके



शिवपुरी के गांधी पार्क में गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 183 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधने का सुखद अनुभव किया। इस मौके पर भाजपा विधायक और जिला अध्यक्ष ने समारोह में अपने ठुमके लगाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। समस्त विधि-विधान की रीति-रिवाजों के साथ विवाह एवं निकाह की रस्में पूरी की गईं, जिसकी साक्षी भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ तीन विधायक बने।

इस खास विवाह सम्मेलन में 178 हिंदू जोड़े और 5 मुस्लिम जोड़े शामिल हुए, जिन्होंने पंजीयन कराया। योजना के तहत सभी जोड़ों को 49 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम की तैयारियों में प्रशासन ने जोड़ों और उनके परिजनों के लिए टेंट, भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की।

विवाह सम्मेलन में दूल्हों की बारात मानस भवन से निकाली गई, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, विधायक देवेंद्र जैन और प्रीतम लोधी शामिल हुए। उन्होंने बारात में जमकर डांस करके समारोह का आनंद बढ़ाया। इस दौरान विधायक देवेंद्र जैन ने नवविवाहित कन्याओं को चांदी की पायल भेंटकर उनके पैर छुए। वहीं, जनपद अध्यक्ष हेमलता रघुवीर रावत ने बर्तन उपहार में दिए।