भौंती पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 63 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार


शिवपुरी जिले के भौंती थाना भौंती पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 63 लीटर देशी शराब और एक मोटरसाइकिल, जिसकी कुल कीमत 73,000 रुपये है, जब्त की।

रात की गश्त के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति अपने साथ शराब लेकर पिपारा की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को रोका, जिसमें संजय कुमार उर्फ संजू और अवधेश उर्फ टिन्कू सवार थे।

जांच करने पर मोटरसाइकिल पर रखे दो थैलों में अवैध शराब की बिक्री के लिए पैक किए गए 90 पाउच लाल एवं हरे रंग के यू.पी. नंबर 1 देशी शराब मशाला (200 एम.एल) और 135 पाउच नीले एवं सफेद रंग के रसभरी देशी शराब (200 एम.एल) मिले। इसके अलावा, दो पेटियों में प्लेन मदिरा (180 एम.एल) के 100 क्वाटर भी बरामद किए गए।

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।