पुलिस की तत्परता: करैरा पुलिस ने 5 घंटे में दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना करैरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 191/25 में दुष्कर्म के आरोपी को महज 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
फरियादी ने थाने पर सूचना दी कि उसकी पत्नी बिना बताए कहीं चली गई है। इस पर थाना करैरा में गुम इंसान क्रमांक 13/25 कायम किया गया। 09.03.2025 को फरियादी की पत्नी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। जांच के दौरान गुमशुदा ने बताया कि शैलेन्द्र उर्फ शिवकुमार लोधी ने उसे जबरदस्ती अपनी मोटर सायकिल पर बैठाकर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।
फरियादी की शिकायत पर थाना करैरा में धारा 64, 351(3), 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक अजय सिह राठौर द्वारा महिला संबंधी अपराध में शीघ्र गिरफ्तारी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिए गए थे।
उक्त निर्देशों का पालन करते हुए, अति पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने 09.03.2025 को आरोपी शैलेन्द्र उर्फ शिवकुमार लोधी (22 वर्ष), निवासी ग्राम नारई, थाना अमोला को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। साथ ही, अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकिल भी जब्त की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Tags:
करैरा