29 अप्रैल को बेटी की शादी, बैंक ने जमा पैसा नहीं दिया, पिता की कलेक्टर से मदद की गुहार"

शिवपुरी: जिले के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे न निकलने की समस्या पर शिकायत की। किसान हरगोविंद विश्वकर्मा, जो पिछोर के ग्राम चिंनोदी में रहते हैं, ने बताया कि उन्होंने जिला सहकारी बैंक में 1,30,000 रुपये जमा किए थे, लेकिन अब शादी का समय नजदीक आते हुए भी बैंक से उन्हें पैसे नहीं मिल रहे हैं।

हरगोविंद ने बताया कि उन्होंने कई बार बैंक मैनेजर से संपर्क किया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। मजबूर होकर उन्होंने डीएम कार्यालय में जाकर मदद की गुहार लगाई और शादी का कार्ड भी दिखाया, ताकि यह साबित किया जा सके कि शादी की तारीख बहुत करीब है और अब समय नहीं बचा है।
किसान ने अपनी मेहनत से जमा की गई रकम को लेकर चिंता जताई और कहा कि अगर पैसे नहीं मिल पाए तो वह अपनी बेटी की शादी कैसे करेंगे। यह मामला सरकारी बैंक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है, क्योंकि आम आदमी को समय पर जरूरी सहायता नहीं मिल रही है।