टावर से मशीन है चुराने वाले 3 आरोपियों को नरवर पुलिस ने किया गिरफ्तार मशीने बरामद

शिवपुरी जिले के नरवर थाना पुलिस ने टावर से मशीन चोरी करने वाले दतिया जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और टावर से चुराई गई दो मशीनों को बरामद किया है। 
मामला तब सामने आया जब फरियादी धर्मेंद्र, जो कि इंडस कंपनी के मोबाइल टावर का सुपरवाइजर हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने 16-17 मार्च 2025 की रात को लोड़ी माता मंदिर के निकट स्थित टावर से दो महंगे उपकरण चुरा लिए, जो मोबाइल नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने का कार्य करते हैं।
धर्मेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धाराओं 58/25, 303, और 332 के तहत मामला दर्ज किया। 
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों - पप्पू शर्मा, अखिलेश शर्मा, और वीरेंद्र अहिरवा - को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी दतिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं।