हत्या के प्रयास में फरार 2 हजार के इनामी को बदरवास पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिवपुरी, जिले के बदरवास थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 25 मार्च 2025 को पुलिस ने फरार चल रहे 2 हजार रुपये के इनामी आरोपी रमेश भिलाला को गुना बायपास से गिरफ्तार किया। आरोपी रमेश पुत्र मगन सिंह भिलाला निवासी ग्राम रेटिया, थाना बदरवास का है, और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था।
बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि आरोपी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्ष 2022 में 2 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी कई वर्षों से फरार था और पुलिस की तलाश के बावजूद पकड़ा नहीं जा सका था। अब, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
Tags:
शिवपुरी