जिला अस्पताल में शाम के समय OPD में नहीं बैठते डॉक्टर , परेशान होते रहते हैं मरीज


शिवपुरी - मरीजों का राहत देने के लिए जिला अस्पताल में दो पाली में ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। पूर्व में सुबह 9 बजे से चार बजे तक ही उपचार किया जाता था। कुछ माह पूर्व ओपीडी के समय में परिवर्तन किया गया। जिसमें सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पहली पाली एवं शाम को 5 से 6 बजे तक दूसरी पाली में मरीजों का उपचार किया जाना है। लेकिन दूसरी पाली में ओपीडी संचालित नहीं हो रही है। चिकित्सक ओपीडी में सेवा नहीं दे रहे। क्योंकि दूसरी पाली में डॉक्टर अपनी सेवा भावना को भूलकर अन्य कार्यों में उलझे रहते हैं और समय पर कुर्सी पर नहीं बैठते हैं ।

आज शाम अस्पताल पहुंचे कुछ मरीजों ने ओपीडी में पंजीयन कराने के बाद जब नेत्र चिकित्सक के रूम पहुंचे तो कक्ष खाली मिला। कक्ष में मौजूद कर्मचारी से जब डॉक्टर के बारे में पूछा तो वह कुछ जबाब नही दे पाए उन्होंने बताया कि आज डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी का ओपीडी का टर्न है । लेकिन डॉक्टर अस्पताल में ना होते हुए अन्य कार्यो में उलसे हुए थे । वही इस मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने डॉक्टर से बात कर कारण जानने की बात कही ।