गिरफ्तारी : थाना देहात पुलिस द्वारा फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा चलाये जा रहे स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किये जाने के अभियान के दौरान एसडीओपी शिवपुरी के निर्देशन में तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी देहात व उनकी टीम द्वारा माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्रकरण क्र. 490/22 में जो काफी समय से चल रहे फरार स्थाई वारंटी नरेन्द्र सोनी पुत्र गणेशराम सोनी उम्र 42 साल निवासी राधारमण मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी को बडा बाजार पुरानी शिवपुरी से आज दिनांक 02.09.24 को गिरफ्तार किया गया। एवं गिरफ्तारी वारंटी गुरजेन्ट सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह सिख उम्र 28 साल निवासी ग्राम कोटा थाना देहात शिवपुरी को कोटा गुरुद्वारा के पास से गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, प्रआर.86 भगवत प्रसाद चतुर्वेदी, प्रआर.55 महेन्द्र सिंह दीवान, आर. 30 गिर्राज रावत थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Tags:
शिवपुरी