CM राइज स्कूल पोहरी के विद्यार्थियों ने विविध प्रतियोगिताओं में लहराया सफलता का परचम
शिवपुरी - जिले के पोहरी विकासखंड के सी.एम. राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह के कुशल मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने विविध प्रतियोगिताओं में सफलता का परचम लहराया है स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित भारोत्तोलन की संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक विशाल शर्मा के विशेष प्रयास व सहयोग से कु. सपना शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है
तो वही दूसरी ओर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय मोगली बाल उत्सव प्रतियोगिता में अमरदीप श्रीवास्तव,नवल किशोर जाटव के प्रयास एवं सहयोग से सी.एम. राइज शासकीय मॉडल स्कूल पोहरी से वरिष्ठ वर्ग - कक्षा 9 से 12 में कु. संजना मीणा (कक्षा 10) को प्रथम स्थान व शिवराज धाकड़(कक्षा 10) को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ वही कनिष्ठ वर्ग - कक्षा 5 से 8 में अभिषेक कुशवाह (कक्षा 8) को द्वितीय स्थान व कु. गौरी सोनी (कक्षा 8) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
विद्यालय के प्रधानाध्यापक माध्यमिक महेश कुमार स्वर्णकार ने बताया कि सी.एम. राइज पोहरी विद्यालय के छात्र छात्राएं पढ़ाई लिखाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं व अन्य सह अकादमिक प्रतियोगिता व गतिविधि आदि में भी अव्वल रहते हैं जिससे उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है
विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं
Tags:
शिवपुरी
Super 😍👍
ReplyDelete