वन माफियाओं पर लगेगा अंकुश, पोहरी वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध खैर का परिवहन करते ट्रक जप्त

शिवपुरी: जिले के पोहरी से निकलकर सामने आ रही है आपको बता दें कि शिवपुरी जिले में अवैध परिवहन व अवैध कटाई पर अंकुश लगाने के निर्देश वनमंडल अधिकारी सुधांशु यादव ने दिए जिस पर जिले भर में लगातार रात्रि गस्त जारी है। वनमंडल अधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव एवं उपवनमण्डल अधिकारी एलिवन वर्मन के मार्गदर्शन में एवं वनपरिक्षेत्राधिकारी पोहरी राजेश निनामा के मार्गदर्शन में रात्री में जंगल गस्ती के दौरान वीट भेंसदा के जंगलों से कक्ष क्रमांक पी 794 में वाहन क्रमांक आर 290895 आइसर गाड़ी खैर की लकड़ी से भरी पकड़ी गई। जिसमें 139 नग खैर की लकड़ी अवैध परिवहन की जप्ती के दौरान जप्त की जिसकी लागत लगभग चार लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है। जिसमे मामला पंजीकृत कर जांच में लिया गया। जिसमें दो आरोपियों को मौके से पकड़ा है। कार्यवाही के दौरान पोहरी वन विभाग की टीम नवल किशोर शर्मा डिप्टी रेंजर, भवानी संकर सेन वनपाल, हरि जाटव वीटगार्ड भेंसदा, दिलीप धाकड़ वीटगार्ड लोखरी, गिर्राज शर्मा वीटगार्ड सरवानी ,दौलत राम वर्मा ,रियाज खान स्थाई कर्मी के साथ समस्त वन अमला मौजूद रहा।