कर्ण समाज की ओबीसी अति पिछड़ा वर्ग को लेकर चिंताहरण मंदिर पर बैठक संपन्न
शिवपुरी - ,रविवार को दो बत्ती रोड चिंताहरण हनुमान मंदिर शिवपुरी में कर्ण राजपूत समाज विकास महासभा की कोर कमेटी के तत्वाधान में जागरूकता अभियान के तहत एक सामाजिक बैठक और विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हर घर शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक जिले में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने की सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई एवं कर्ण समाज को अति पिछडा़ वर्ग में शामिल करने को लेकर समाज का म.प्र.में प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई जिसमें कर्ण राजपूत समाज विकास महासभा के कोर कमेटी सदस्य आकाश कर्ण( शिक्षक),सूरज कर्ण (पंचायत मित्र, आईबीसी, इकोना), कुणाल कर्ण डबरा एवं शिवपुरी के संरक्षक _ हरराम बाबू जी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कर्ण,मोहित कर्ण और पंकज कर्ण, कपिल कर्ण, शिवराम कर्ण, देवा कर्ण, अंकुश कर्ण, अजय कर्ण, शिवम कर्ण, संतोष कर्ण, लखन कर्ण संजय कर्ण, रामावतार कर्ण, शिवनारायण कर्ण कपिल कर्ण आदि लोग उपस्थित रहे, जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कर्ण ने कर्ण राजपूत समाज विकास महासभा के लक्ष्य को साकार बनाने के लिए सहमति प्रदान की और कदम से कदम मिलाकर साथ चलने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की l
Tags:
शिवपुरी