शिवपुरी के कई इलाकों में कल बिजली कटौती, जानें किन क्षेत्रों में कितने घंटे गुल रहेगी बिजली
शिवपुरी - 33 के.व्ही. बालाजीधाम उपकेंद्र से जुड़े 11 के.व्ही. कत्थामिल फीडर पर 9 सितम्बर को आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33/11 के.व्ही. बालाजीधाम उपकेंद्र से जुड़े 11 के.व्ही. कत्थामिल फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मेडिकल कॉलेज, तात्याटोपे नगर, नौहरी बछौरा, ठकुरपुर, कत्थामिल के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।