करैरा पुलिस ने तत्परता से 48 घण्टे में अपहृत बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार
करेरा - दिनांक 06.09.24 को फरियादी द्वारा अपनी 15 वर्षीय बालिका के दिनांक 05.09.24 को रात्री के समय घर से बिना बते चले जाने के सबंध में रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्रमांक 662/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिह राठौर जी के द्वारा बालक बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति) पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा श्रीमान शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 08.09.24 को अपहृत बालिका उम्र 15 वर्ष थाना करैरा को ग्राम चन्दूपुरा के पास थाना पनिहार से दस्तयाब कर उक्त अपराध मे आरोपी राजवीर उर्फ चिन्टू पुत्र बिजेन्द्र रावत उम्र 20 नि. फूलपुर थाना सीहोर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया है।
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद छावई उनि योगेन्द्र सिहं सेंगर चोकी प्रभारी सुनारी, उनि अँजली सिह, प्रआर 694 सोनू अग्रवाल, आर 874 प्रभुजोत सिहं, आर 506 लवकेश, आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर 1005 दीपक, आर चालक 159 रविन्द्र।
Tags:
करैरा