शिवपुरी जिले के इन क्षेत्रों में कल विद्युत प्रवाह बंद रहेगा


शिवपुरी - डाकबंगला उपकेन्द्र से जुड़े 11 के.व्ही.कोर्ट फीडर तथा 33 के.व्ही. सुभाषपुरा फीडर पर 15 सितम्बर को आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 
उक्त डाकबंगला उपकेन्द्र से जुड़े 11 के.व्ही.कोर्ट फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कलेक्ट्रेट रोड़, तहसील के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार 33 के.व्ही. सुभाषपुरा फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही. सुभाषपुरा उपकेंद्र तथा धौलागढ़ उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा एच.टी.उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार