कोतवाली थाना द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 2 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
शिवपुरी - दिनांक 13.09.24 को फरियादिया ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट लेख कराई कि शिवम कुचवंदिया जो पडोस में रहता है उसने घर से थोडी दूर ले जाकर उसके साथ जवरदस्ती गलत काम किया और भाग गया फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध कमांक 578/24 धारा 137 (2),65 (1) बीएनएस 5एम/6 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया जो अपराध की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ के आदेश के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा आरोपी की गिर० हेतु टीम बनायी गयी एवं आरोपी की धरपकड हेतु आरोपी के उठने बैठने के संभावित स्थानों पर दविश दी गई जो आरोपी को मनियर में घर के पास से ही महज 02 घण्टे में सघन तलाशी की जाकर गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि दीपक पालिया, उनि. पूजा घुरैया, प्रआर0 142 नरेश यादव, प्रआर. 15 रघुवीर सिंह, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 528 महेन्द्र सिंह तोमर, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 265 देवेन्द्र रावत म0आर0 938 रश्मि भार्गव की विशेष भूमिका रही।
Tags:
शिवपुरी