सी.आर.पी. संघ ने मीडिया के सामने रखी प्रमुख मांगे भोपाल में मीडिया वार्ता के माध्यम से दी जानकारी...

भोपाल - म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सी.आर.पी. संघ ने मुख्यमंत्री से महापंचायत बुलाने की मांग की है... सी आर पी संघ ने भोपाल में मीडिया के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा... 
पहली मांग के रूप में सीआरपी म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन में काम करने वालों को.... सम्पूर्ण म.प्र. पंचायतकर्मी या मिषनकर्मी का दर्जा देकर कलेक्ट्रेट रेट पर कंसल्टेंसी के माध्यम से नियुक्त किया जाये....  और दूसरी मांग के रूप में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन व पंचायत विभाग में किसी भी पद पर कोई भी भर्ती निकलती है तो... भर्ती परीक्षा में प्रथम प्राथमिकता अंको सहित हम सीआरपी भाईयों-बहनों को दी जाये.... वहीं सी आर पी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एस पी प्रजापति ने कहा कि निश्चित समय मे संघ की मांगों पर शासन गौर नहीं करेगा तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा...