पुलिस महकमे में बदलाव अमित भदोरिया को कोतवाली तो बलविंदर ढिल्लन को मिली मिली पोहरी की कमान

शिवपुरी: आज शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने चार थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं वही कोतवाली टीआई खेमरिया को पुलिस लाइन अटैच किया है. अमित भदोरिया को थाना बदरवास से थाना कोतवाली की कमान सौंपी है वही अनिल भारद्वाज को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी बदरवास बनाया है. पूनम सविता को महिला थाना प्रभारी से थाना प्रभारी मायापुर बनाया है वही बलविंदर ढिल्लन को थाना देहात से थाना प्रभारी पोहरी बनाया है.

इसी क्रम में उपनिरीक्षक रामानंद पचोरी को थाना नरवर से थाना प्रभारी सीहोर बनाया है वही राघवेंद्र यादव को थाना प्रभारी सीहोर से चौकी प्रभारी सुनारी बनाया है मुकेश दुबौलिया चौकी प्रभारी सुनारी से थाना कोतवाली संतोष भार्गव पुलिस लाइन से थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी अमोला से थाना प्रभारी रन्नोद बैजनाथ मिश्रा थाना कोलारस चौकी प्रभारी आमोलपठा नीरज राणा चौकी प्रभारी आमोलपठा से थाना करैरा रघुवीर धाकड़ थाना देहात से थाना प्रभारी गोवर्धन रुपेश शर्मा थाना प्रभारी गोवर्धन से थाना पोहरी विवेक यादव थाना प्रभारी छर्च से थाना प्रभारी सिरसौद योगेंद्र सेंगर प्रभारी रन्नोद थाना प्रभारी छर्च राजेंद्र शर्मा थाना प्रभारी सिरसौद से थाना नरवर प्रियंका पाराशर साइबर सेल से थाना भोंती भावना राठौर थाना पिछोर से थाना कोतवाली किया हैँ.