कोलारस टेंकर चालक के साथ हुई लूट में पुलिस ने 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार
कोलारस – अनुविभाग क्षेत्र के तेंदुआ थाना क्षेत्र बीते दिनो टेंकर चालक के साथ हुई लूट कि घटना को तेंदुआ पुलिस ने पुलिस अधिक्षक राजेश सिंह चंदेल, उप पुलिस अधिक्षक प्रवीण कुमार भूरीया के दिशा निर्देशन में एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के नेत्रत्व में तेंदुआ थाना प्रभारी अंकित उपाध्याय और उनकि टीम ने तीन आरोपियो को पड़ोरा चैराहे से उस समय गिरफतार कऱ लिया जब वह भागने कि फिराक में थे। आरोपियो से चालक का लाईसेंस और अन्य दस्तावेज और पैसे भी मिले है पुलिस अधिक्षक के अनुसार टेंकर लूटने के बाद आरोपी टेंकर में 45 लाख रूपए का तेल और टेंकर को ले जाना चाहते थे जिनकी कीमत करीब 65 लाख रूपए थी टेंकर पलटने के बाद तेल फैल गया था और आरोपी भाग खड़े हुए थे। घटना के बाद पुलिस अधिक्षक ने आरोपियो पर 10 हजार का ईनाम भी रखा था। जिसके बाद पुलिस ने तीनो आरोपीयो को गिरफतार कर लिया तीनो आरोपी आस पास के बताए जा रहे है एक का रिर्कोड पहले से थाने में है।
Tags:
शिवपुरी