जनसुनवाई में 133 आवेदक अपनी समस्याए लेकर आए
शिवपुरी - राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप आमजनों की समस्या के निराकरण के लिए प्रति सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई रखी जाती है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में इस मंगलवार को 133 आवेदक अपनी समस्याए लेकर आए। उन्होंने अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताई।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा एवं अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा एवं अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया।
Tags:
शिवपुरी
777 Casino: Review and Welcome Bonus - Online
ReplyDelete777 Casino 벳플릭스 is owned and 블랙 잭 전략 operated by 인터넷바카라 Betway Ltd. It was established in 2006 and is 포커 게임 located in Gibraltar. It is owned and operated 바카라시스템 by Betway Ltd. Betway