इन क्षेत्रों में कल रहेगी बिजली गुल

शिवपुरी - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. सेलिंग क्लब फीडर एवं 33 के.व्ही.शारदा सोल्बेन्ट फीडर पर 19 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा । उक्त 11 के.व्ही. सेलिंग क्लब फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सेलिंग क्लब, टूरिस्ट विलेज, वन विद्यालय, घसारई एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेगें। इसी प्रकार 33 के.व्ही.शारदा सोल्बेन्ट फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक 33 के.व्ही.शारदा सोलबेन्ट से जुड़े समस्त उच्चदाव उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।