व्यक्तिगत चरित्र के साथ राष्ट्रीय चरित्र भी उत्तम होना चाहिए--युगल किशोर


करैरा-- विजयादशमी पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करैरा की इकाई द्वारा नगर में  पथ संचलन निकाला गया ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता युगल किशोर शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि यदि हमारा व्यक्तिगत चरित्र सही है और हम अपने राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पित नहीं है तो यह उचित नहीं है इसलिए हमारा राष्ट्रीय चरित्र भी उत्तम होना चाहिए।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भगवान श्रीराम ने वनवासी वानर भालुओं और जनजातियों को एकत्रित कर और उनमें शक्ति का संचार कर आताताई रावण पर विजय प्राप्त की थी,उसी प्रकार संघठन का कार्य हमारा है,जब कोई समाज अपनी ताकत को भूल जाता है तो वह निर्बल हो जाता है,हिन्दू हमेशा बलशाली था और रहेगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संघचालक राकेश पाण्डे,खण्ड संघ चालक जगदीश सिंह चौहान सहित कई स्वयंसेवक उपस्थितरहे।
पुष्पवर्षा कर लोगों ने किया स्वागत-
नगर के मुख्य मार्गों से जब संचलन निकला तो कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर उत्साह पूर्वक स्वागत,पूर्व विधायक जसवंत जाटव ,संजय नीखरा,सुधा प्रमोद त्रिपाठी,विनोद शर्मा,नफीस खान सहित कई लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 
 नगर में रैली  निकाली गई। 
पथ संचलन में सैकडों कार्यकता सामिल हुए।विश्राम गृह से प्रारम्भ होकर  कामाक्षा मंदिर से होते हुए नई तहसील, कालेज तिराह, शिवपुरी रोड,  फिल्टर तिराह , काली माता मंदिर , गणेश चौक कच्ची गली नया बस स्टैंड, बीज भंडार रो ड होते हुए वविश्रामगृह पर समापन हुआ  ।