इन क्षेत्रों में कल रहेगी बिजली गुल

शिवपुरी - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. घसारई फीडर,11 के.व्ही. सैलिंग क्लब एवं 33/11 के.व्ही. बालाजीधाम तथा 220 के.व्ही. चन्दनपुरा उपकेन्द्र पर 23 सितम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही. घसारई एवं 11 के.व्ही. सैलिंग क्लब फीडरों के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक सैलिंग क्लब, टूरिस्ट विलेज, वन विद्यालय कॉलोनी, घसारई पीएचई फिल्टर प्लांट एवं घसारई से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33/11 के.व्ही. बालाजीधाम उपकेन्द्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक बंद रहने से मेडिकल कॉलेज, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ठकुरपुरा, संतुष्टि, तात्याटोपे, बछोरा, मंशापूर्ण मंदिर, कत्थामिल, नोहरीखुर्द तुलसीनगर एवं आसपास क्षेत्र तथा 220 के.व्ही. चन्दनपुरा उपकेन्द्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बंद रहने से 33 के.व्ही. बैराड़, भटनावर, गाजीगड़, गोवर्धन, भैसाना, जसराजपुर, नोहरी, सतनबाड़ा, सीएमओ, रौनाखेड़ी, सुभाषपुरा फीडरों से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।