जिले में 27 सितम्बर तक वैक्सीनेशन के प्रथम डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

शिवपुरी - कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने समय-सीमा के पत्रों के निराकरण की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को जिले में वैक्सीनेशन महा-अभियान चलाया जाएगा। जिले में 27 सितंबर तक शत-प्रतिशत व्यक्तियों को वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगाना है। उन्होंने निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन महा-अभियान में संबंधित अधिकारी मॉनिटरिंग करें और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। बैठक में एडीएम श्री उमेश शुक्ला, एसडीएम एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों का निराकरण हुआ है, लेकिन हमें और मेहनत करनी है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और निराकरण के निर्देश दिए।
 भू-माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करने एवं वन अधिकार पट्टे संबंधी शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में खाद्यान्न वितरण, उपार्जन भुगतान, आपदा प्रबंधन, अंकुर कार्यक्रम, वैक्सीनेशन, भू माफिया पर कार्यवाही, न्यायालय में लंबित प्रकरण आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।