पत्नी ने शराबी पति को शराब पीने से रोका तो पति ने कुल्हाड़ी से काट दी पत्नी की गर्दन
शिवपुरी। मंगलवार की रात पति द्वारा पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने पति को शराब पीने से रोकती थी. पत्नी का पति को बार-बार शराब पीने से रोकना पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया. घटना सुभाषपुरा थाना सीमा अंतर्गत आने वाले मुडखेडा की है.
शराब की लत बनी हत्या का कारण
मृतिका शारदा आदिवासी रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके मुडखेडा गई थी. पति की शराब की लत की वजह से शारदा काफी समय से अपने मायके में ही रह रही थी. शारदा की 2 साल की एक बेटी हैं. जब शारदा अपने मायके में रहने लगी तो पीछे से उसका पति राजकुमार उर्फ चंगे आदिवासी भी अपने गांव पचावली से ससुराल मुड़खेड़ा पहुंच गया, और यहीं रहने लगा और मजदूरी करने लगा. पति, पत्नी में अक्सर शराब को लेकर झगडा होता रहता था.
पत्नी की गर्दन पर किये कई वार
मंगलवार की शाम जब चंगे आदिवासी ने शराब पी तो पत्नि शारदा ने उसे रोका. इस बात पर दोनो में विवाद हुआ, जिससे क्रोधित होकर पति चंगे आदिवासी ने घर में रखी कुल्हाडी से शारदा की गर्दन पर लगतार तीन बार कर दिए. कुल्हाडी के बार से शारदा की गर्दन की हड्डी तक टूट गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया.
Tags:
शिवपुरी