चनाए मसूर एवं सरसों का उपार्जन कार्य 15 मार्च से 15 मई तक किया जाएगा

शिवपुरी-समर्थन मूल्य पर रबी विपणन वर्ष 2021.22 में चनाए मसूर एवं सरसों का उपार्जन हेतु कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जिले में 16 खरीदी केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन केन्द्रों पर उपार्जित फसलों का उपार्जन दिनांक 15 मार्च से 15 मई 2021 तक किया जायेगा।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने कृषक बंधुओ को सूचित किया है कि राज्य सरकार द्वारा चना एवं मसूर का समर्थन मूल्य 5100 रूपए तथा सरसों का समर्थन मूल्य 4650 रूपए निर्धारित किया गया है। कृषकों से उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस ;सोमवार से शुकवारद्ध प्रात: 08 बजे से सायं 08 बजे तक किया जायेगा। किसानों को एसएमएस प्राप्त होने पर ही नियत तिथि एवं समय पर कोविड.19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये उपार्जित फसल का विक्रय करना होगा। निर्धारित केन्द्रों में पूरनदास गोदाम रातोर, शिव वेयर हाउस बायपास एबी.रोड़ रायश्री, महादेव गोदाम मण्डी रोड बायपास पिपरसमा, गरिमा वेयर हाउस कोलारस, जय मॉ कैला देवी वेयरहाउस मण्डी के सामने कोलारस, कैला देवी वेयर हाउस बायपास कोलारस.पी.पी.वेयरहाउस बदरवासए श्री गणेशाय नम: वेयरहाउस बदरवास, माँ शारदा वेयरहाउस करैरा, एसडब्ल्यूसी वेयरहाउस थाने के सामने नरवर, एसण्डब्ल्यू सी वेयरहाउस पिछोर, एसडब्ल्यूसी वेयरहाउस गजौरा कृषि फार्म, एसडब्ल्यूसी वेयरहाउस खनियाधाना मण्डी परिसर, टीएसएस वेयरहाउस पोहरी, टीएसएस वेयरहाउस पोहरी, मैत्री गोदाम पोहरी शामिल है।