वैक्सीनेशन महाअभियान में लापरवाही बरतने पर बीएलओ को नोटिस जारी

शिवपुरी -टीकाकरण महाअभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रूचि न लेने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर बीएलओ एवं शिक्षक हाईस्कूल सतनवाड़ा बृजमोहन शौर्य को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी गणेश जायसवाल ने बीएलओ को जारी कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण एक दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। निर्धारित समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत न किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।