रोजगार मेले 324 उम्मीदवारों में से 206 उम्मीदवार चयनित

शिवपुरी -  स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत  युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शुक्रवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में यह रोजगार मेला आयोजित किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले में 324 उम्मीदवारों द्वारा पंजीयन कराया गया। जिसमें से चार कंपनियों द्वारा 206 उम्मीदवारों का प्राथमिक तौर पर चयन किया गया है।
चयनित उम्मीदवारों में गुरुकृपा कंसल्टेंसी द्वारा 87 उम्मीदवार, ऑल इं वन कंसल्टेंसी ने 38 उम्मीदवार, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 48 उम्मीदवार तथा एलआईसी ने 33 उम्मीदवार का चयन किया गया।