15 सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
शिवपुरी - श्रमिक नियोजन कार्य शून्य पाए जाने पर जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेई द्वारा 15 ग्राम पंचायतों के सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है। साथ ही 10 सितम्बर तक संबंधितों स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है।
कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों में भावखेड़ी, दादौल, धौलागढ, डोंगर, गढीबरोद, गुरावल, कलोथरा, खोरघार, कोटा, नोहरीकला, पिपरसमां, रायपुर धमकन, सकलपुर, सिकरावदा, सिरसौद, सूॅंढ शामिल है। संबंधितों द्वारा निर्धारित समयावधि में जबाव प्रस्तुत न करने अथवा समाधानकारक न होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों में भावखेड़ी, दादौल, धौलागढ, डोंगर, गढीबरोद, गुरावल, कलोथरा, खोरघार, कोटा, नोहरीकला, पिपरसमां, रायपुर धमकन, सकलपुर, सिकरावदा, सिरसौद, सूॅंढ शामिल है। संबंधितों द्वारा निर्धारित समयावधि में जबाव प्रस्तुत न करने अथवा समाधानकारक न होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
Tags:
शिवपुरी