पोहरी पुलिस ने अवैध 1100 ग्राम गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन , अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ स्मैक/गांजा आदि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना पोहरी पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी पोहरी उनि. जितेन्द्र चंदेलिया को मुखबिर सूचना मिली कि सब्जी मण्डी ग्राउण्ड आदर्श विद्यालय के पीछे एक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक मे खड़ा है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी पोहरी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश हेतु रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर दबिश दी तो दबिश के दौरान मुखबिर के बताए स्थान पर एक व्यक्ति सफेद थैली लिए दिखा जो पुलिस को आता देख भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा गया, आरोपी के पास सफैद थैली मे करीब 1100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 11000₹ मिला, जिसे विधिवत जप्त किया गया, बाद आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पोहरी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह चंदेलिया , उप निरीक्षक विनोद यादव , आर. राहुल सिंह, शिवम कुमार, कुलदीप शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
Tags:
शिवपुरी