दूरसंचार वाहिनी आईटीबीपी द्वारा किया गया पौधारोपण
शिवपुरी। शहर में अत्यधिक बारिश के कारण 4-5 दिन बाद पुनः वृहद पौधारोपण अभियान के अन्तर्गत रविवार को राजीव लोचन शुक्ल उप महानिरीक्षक के निर्देशन में बालाजीधाम मंदिर के पास स्थित सत्संग कैम्पस शिवपुरी (मध्य प्रदेश) में 250 पौधे लगाए गए।
इस पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ राजीव लोचन शुक्ल उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी, महेश हरियाणी द्वारा किया गया। इस दौरान डाॅ. अशोक अग्रवाल (वरिष्ठ चिकित्साधिकारी), श्री प्रेमचन्द (स.से./अभियन्ता), डाॅ. अमर सिंह, संतोष रजक, दिलीप, शिवशंकर एवं दूरसंचार वाहिनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पौधाारोपण के दौरान राजीव लोचन शुक्ल, उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी ने संदेश दिया कि वृक्ष लगाने से पर्यावरण अत्यधिक शुद्व होता है। यदि शिवपुरी शहर एवं आसपास स्थित गांव में किसी को पौधों की आवश्यकता होतो आईटीबीपी दूरसंचार वाहिनी से किसी कार्यदिवस में प्राप्त कर सकते है।