मनियर तालाब ओवरफ्लो स्थानीय लोगों को 3 घंटे में बस्ती खाली करने का अल्टीमेटम
शिवपुरी -लगातार बारिश के चलते शिबपुरी शहर स्थित मनियर तालाब ओवरफ्लो हो गया है। और वह खतरे के निशान से ऊपर आ गया हैं इसी के चलते पूरे प्रशासन ने मनियर तालाब में डेरा डाल दिया है यहाँ पर कोतवाली पुलिस सहित एसडीएम अरविंद बाजपेई मौके पर मौजूद हैं । तालाब के पास जेसीबी से एक मकान को तोड़ा गया हैं जिमसें प्रशासन अतिक्रमण का हवाला दे रहा है एसडीएम ने मकान को तुड़वाया है प्रशासन ने अपनी कार्रवाई चालू कर दी है। और स्थानीय लोगों को 3 घंटे अपने घर खाली करने का का अल्टीमेटम दिया हैं , प्रशासन ने कहा है कि 3 घंटे में लोगों को मनियर खाली करनी होगी एवं वहा की पूरी बस्ती को मानस भवन में शिफ्ट किया जायेगा । ,लेकिन लोगों का कहना हैं कि हम 3 घंटे में खाली कैसे करेंगे हमारा पूरा सामान यहां पड़ा हुआ हैं लेकिन प्रशासन कहना कि अगर लोग अपनी मर्ज़ी से खाली नंगी करते तो पुलिस की सहायता से जबरन खाली कराएगा ।
Tags:
शिवपुरी