यूथ कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दिए बयान की निंदा
शिवपुरी- राजनीतिक रूप से बयानबाजी हो इससे कोई बैर नहीं लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विरूद्ध मप्र के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के दिए गए बयान की हम घोर निंदा करते है जिसमें उन्होंने कहा कि 75 वर्षीय वृद्ध जो कि भगवान के मंदिर पर चढऩे के बजाए बेरीकेट्स पर चढ़ रहे है यह एक राजनैतिक व्यक्ति और उनके साथ समस्त कांग्रेसजन को अपमान है क्योंकि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जो प्रदर्शन कर रहे थे वह जनहित में थे ऐसे में यह कांग्रेसजनों के मनोबल को तोडऩे का काम गृहमंत्री के बयान ने किया है इसलिए यूथ कांग्रेस ऐसे बयान की घोर निदंा करती है और प्रदेश के गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग करते है। उक्त बात कही यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने जो स्थानीय झांसी तिराहा पर मप्र के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर दिए गए बयान को लेकर हो रहे प्रदर्शन को दौरान अपना संबोधन उपस्थितजनों के बीच दे रहे थे। यह प्रदर्शन शिवपुरी युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया एवं प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा के निर्देश पर हाल ही में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ अमानवीय व्यवहार एवं टिप्पणी करने पर कांग्रेस पार्टी आहत हुई है जिस कारण युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने झांसी तिराहे पर नरोत्तम मिश्रा की तस्वीर जलाकर बिरोध प्रदर्शन किया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग की। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे, युवक कांग्रेस शिवपुरी विधानसभा के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई पुनीत शर्मा, शहर उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी बलवीर मिर्धा, आशीष शर्मा, अमन खान, हर्षवर्धन सिंह चौहान, अंकित प्रताप सिंह, शांतनु सिंह कुशवाह, अमित राजावत, पोहरी विधानसभा के अध्यक्ष दीवान बघेल, आकाश रावत, धर्मेंद्र धाकड़ एवं समस्त कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
Tags:
शिवपुरी