पॉलीथिन का बहिष्कार कर समाज सेवी नीतू जैन ने बांटे नि:शुल्क पेपर बैग

शिवपुरी- नो पॉलीथिन अभियान के रूप में समाजसेवी नीतू जैन के द्वारा अभिनव पहल करते हुए कागज से बने पेपर बैग तैयार कर उन दुकानदारों को नि:शुल्क वितरित किए गए जो प्रतिदिन चाट-मिठाई और अन्य प्रकार की सामग्री अधिकांशत: पॉलीथिन में पैक करके देते है ऐसे में इन दुकानदारों को यहां नीतू जैन के द्वारा पॉलीथिन के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया गया और पॉलिथीन का बहिष्कार करें और कागज से बने पेपर बैग को प्रयोग में लाऐं। इस तरह का यह अभियान चलाकर दुकानदारों को कागज के बने बैग वितरित किए गए।
समाजसेवी नीतू जैन ने लॉक डाउन में जो पेपर बैग बनाए उन्होंने लॉक डाउन समाप्त होने के बाद पेपर बैग वितरित किए। जिससे पॉलीथीन का कुछ समय के लिए उपयोग ना हो ओर उन्होंने दुकान के लोगो को प्रेरणा भी दी है कि वो आगे भी पेपर बैग का ही इस्तमाल करें । उन्होंने मेडिकल स्टोर, चाट वालो को, नमकीन बालो को, मिठाई बालो आदि सभी जगह पेपर बैग वितरित किए। इस दौरान दुकानदारों ने भी पॉलीथिन से दूरी बनाकर कागज के बने बैगों को प्राथमिकता देने की बात कही।