शिवपुरी पुलिस द्वारा महिला से लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का माल किया बरामद

शिवपुरी - बीती 8 जुलाई  को अज्ञात दो व्यक्तियों द्वारा फरियादिया से चाकू की नोक पर कान के सोने के फूल एवं मंगलसूत्र तथा 2000 रुपए नगदी लूट ली थी, उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 377/21 धारा 392 आईपीसी 11,13 एमपीडीपीके एक्ट में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री दीपक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव द्वारा उक्त अपराध की विवेचना उनि कुलदीप सगर को सोंपी, जिनके द्वारा घटनास्‍थल के आस-पास की सीसीटीव्‍ही खंगाली तथा तकनीकी साक्ष्‍यों की भी मदद ली गई, जिसके आधार पर आरोपियो की पहचान हुई, बाद पुलिस टीम द्वारा उक्‍त अपराध में संलिप्त दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर से दबिश देकर ग्राम चिटोरा थाना सतनवाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से लूटा गया माल कान के सोने के फूल एवं मंगलसूत्र तथा ७०० रुपए नगदी विधिवत बरामद की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव, उनि कुलदीप सगर, आरक्षक भूपेन्‍द्र, नरेश यादव, टिंकू सिंह आरक्षक चालक शरद यादव की सराहनीय भूमिका रही।