लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री राठखेड़ा 24 जुलाई को पोहरी विधानसभा के ग्रामों का भ्रमण करेंगे

शिवपुरी- लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा 24 जुलाई को पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा 24 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे छर्च में अंकुर अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11.30 बजे ग्राम व ग्राम पंचायत खरवाया में नलजल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत खरवाया के ग्राम नौगांव एवं दोपहर 1.30 बजे ग्राम तिघरा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 02.30 बजे ग्राम पंचायत चांदपुर तथा अपराह्न 4 बजे ग्राम गढला, अपराह्न 5.30 बजे ग्राम पंचायत गल्थुनी में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6.30 बजे ग्राम पंचायत छर्च के ग्राम पुरा में, शाम 7.30 बजे ग्राम पंचायत छर्च में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत छर्च से पोहरी के लिए प्रस्थान करेंगे।