पुलिस महानिरीक्षक एवं उप-महानिरीक्षक द्वारा पुलिस मैरिज हाॅल-गार्डन तथा पुलिस अस्पताल में 7 आक्सीजन बैड का किया लोकार्पण

शिवपुरी - पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक ग्वालियर जोन राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में पुलिस कम्युनिटी हाॅल में पोस्ड कोविड-19 अधिकारी/कर्मचारियों का हेल्थ चैकअप जिला अस्पताल से आए डाॅक्टर्स के द्वारा करवाया गया, कोरोना ड्यूटी के दौरान वर्ष 2021 में शिवपुरी पुलिस के 147 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कोरोना पोजिटिव हुए थे, जिसमें कुल 140 पोस्ट कोविड मरीजों का हेल्थ चेकअप जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन श्री राजकुमार ऋषीश्वर, एमडी (मेडिसिन) डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता, आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिनेश अग्रवाल एवं डॉक्टर अजीत राणा (पुलिस अस्पताल शिवपुरी) की देखरेख में मेडिकल शिविर लगाकर हेल्थ चैकअप किया गया, जिसमें डायबिटीज, बीपी, कोविड-19 टेस्ट आदि करवाए गए। बाद पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा पुलिस वेलफेयर हेतु कम्यूनिटी हाल के पास नव-निर्मित पुलिस मैरिज हाल एवं गार्डन का लोकार्पण किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चों की शादी आदि अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। बाद पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा कोविड-19 संभावित आगामी संक्रमण को देखते हुए पुलिस अस्पताल में 7 ऑक्सीजन पाइप लाइन वेड का लोकार्पण किया गया, इसका निर्माण पूर्व विधायक कोलारस माननीय श्री महेंद्र सिंह यादव के सहयोग से किया गया है तथा नाॅन आक्सीजन बेड के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार सिंह के सहयोग से हुई है। जिसमें कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु प्री-मेडिकल इमरजेंसी होने पर अधिकारी/कर्मचारियों को ईलाज प्रदान किया जाएगा, ताकि अधिकारी/कर्मचारियों को समय पर ईलाज मिल सके और वे स्वस्थ्य रहकर मानव समाज की सेवा कर सके, इस दौरान उन्होने पुलिस अस्पताल में वृक्षारोपण भी किया।

इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा, पुलिस उप-महानिरीक्षक ग्वालियर जोन  राजेश हिंगड़कर, कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं जिले के समस्त एसडीओपी, रक्षित निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।