जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर कैसे पूरा होगा मोदी का सपना
बैराड़ - पोहरी नगर पंचायत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस स्वच्छ भारत सपना देखा है वह शायद पूरा नहीं हो पाएगा सफाई के लिए झाड़ू तो सब उठा रहे हैं लेकिन यह सब दिखावे मात्र को किया जा रहा है सफाई के नाम पर महज औपचारिकता निभाई जा रही है पोहरी नगर पंचायत में जगह-जगह गंदगी व कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए हैं।
नगर पंचायत प्रशासन सफाई को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। अधिकतर वार्डों में गंदगी का अंबार है।मोहल्लों व गलियों में नियमित सफाई नहीं होती।गंदगी के चलते संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ने लगी है।
सफाई क्यों नहीं की जा रही है कूड़ा व गंदगी क्यों नहीं उठाई जा रही है इसका जवाब ना तो नगर पंचायत के अधिकारियों के पास है ना ही प्रशासनिक अधिकारियों के पास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में स्वस्थ भारत स्वस्थ भारत अभियान चलाया था उनका मानना था कि जब देश में स्वच्छता रहेगी तो हम सब स्वस्थ ही स्वस्थ हो जाएंगे पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है
पोहरी नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था बेपटरी है। कटरा मोहल्ला,लाल कोठी,जलमंदिर के पास अग्रवाल धर्मशाला,की सड़कें गंदगी से पटी हैं,नालियां चोक है,जिसके चलते नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है।सफाईकर्मी आते हैं और कोरम पूरा कर चले जाते हैं। सड़कों पर पड़े कचरे से उठती दुर्गंध से नागरिकों की दुश्वारी बढ़ गई है। बजबजाती नालियां मच्छरों के प्रजनन में सहायक साबित हो रहे हैं।नागरिक इस दुर्व्यवस्था के लिए नगर प्रशासन को कोस रहे हैं।
आपको बता दे कि पोहरी नगर परिषद में सफाई कर्मी होने के बाद भी गली मोहल्लों के गंदगी का अंबार लगा हुआ है
वही नगर परिषद के सफाईकर्मी सिर्फ मेन मार्केट में सफाई कर अपना काम पूरा कर चलते बनते है।
वही आपको बता दे कि वार्ड क्रमांक 6 में काफी वर्षों से गंदगी की समस्या बनी हुई है पर नगर परिषद बनने के बाद भी आज तक रहवासी गंदगी में रहने को मजबूर है।
इनका कहना है
पिछले 10 वर्षों से हमारे वार्ड में गंदगी बनी हुई है नगर परिषद बनने के बाद भी आजतक यहाँ पर साफ़ सफाई नही हुई है और शिकायतों के बाद भी सुनवाई नही होती।
अंकित राजे,वार्ड क्रमांक 6*
गड़रिया मोहल्ले में गंदगी जमा है पर सुनने वाला ही कोई नही पहले जैसा था आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
श्रीलाल बाथम,गड़रिया मोहल्ला पोहरी
आप मुझे वॉट्सअप कर दीजिए किस जगह पर गंदगी है मैं वहाँ साफ सफाई करवा देता हूँ जिससे किसी भी रहवासी को गंदगी में नही रहना पड़े।
पूरन कुशवाह,सीएमओ नगरपरिषद पोहरी
Tags:
शिवपुरी
NoVCasino Casino - NOVCASINO.COM
ReplyDeleteNoVCasino.com offers novcasino a no deposit bonus of 100% up septcasino to €150. No Deposit Bonus is given to new septcasino players 오래된 토토 사이트 only. No deposit bonuses 도레미시디 출장샵 expire