इन फीडरों पर कल विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी-33 केव्ही भटनावर एवं 11 केव्ही न्यू ब्लॉक फीडर पर 16 अप्रैल को आवश्यक रखरखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 केव्ही भटनावर फीडर के बंद रहने से प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 केव्ही उपकेन्द्र भटनावर एवं रजौआ से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 केव्ही न्यू ब्लॉक फीडर के बंद रहने से प्रात: 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक जल मंदिर, अनाज मंडी, आर्य समाज रोड, मिर्ची बाजार, ओबीसी बैंक के आसपास का क्षेत्र एवं न्यू ब्लॉक आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Tags:
शिवपुरी