सट्टा खेलते हुए 10 आरोपियों को दबोचकर 27930रू नगदी व सट्टा सामाग्री जप्त की
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे सटोरियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये शिवपुरी पुलिस व्दारा 10 आरोपियों को मय सट्टा सामाग्री एवं नगदी 27930 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ ध्रूत क्रीड़ा अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी देहात सुनील खेमरिया को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षैत्र मे कई जगह सट्टा संचालित हो रहा है। जिस पर थाना प्रभारी देहात व्दारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन मे अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग पुलिस टीमें रवाना की। पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये बीटीआई के पीछे जवाहर कॉलोनी से एक आरोपी को सट्टा खिलाते हुये पकड़ा जिसके कब्जे से सट्टा सामाग्री एवं नगदी 13600 रूपये जप्त किये। आईटीआई के पीछे से एक आरोपी के कब्जे से सट्टा सामाग्री एवं 11050 रूपये नगदी जप्त किये। राजपुरा रोड बिरथरे के मकान के पास से एक आरोपी से सट्टा सामाग्री एवं 340 रूपये नगद जप्त किये। नमो नगर गौशाला से एक आरोपी से सट्टा सामाग्री एवं नगदी 440 रूपये जप्त किये। बीटीआई के पास जवाहर कालोनी शिवपुरी से एक और आरोपी से सट्टा सामाग्री सहित 470 रुण् नगद जप्त कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये थाना फिजीकल, सिरसौद, तेन्दुआ, पोहरी एवं वैराड़ ने कार्यवाही करते हुये सट्टा खिलाते हुये 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा सामाग्री एवं 2030 रूपये नगदी जप्त कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी देहात सुनील खेमरिया को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षैत्र मे कई जगह सट्टा संचालित हो रहा है। जिस पर थाना प्रभारी देहात व्दारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन मे अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग पुलिस टीमें रवाना की। पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये बीटीआई के पीछे जवाहर कॉलोनी से एक आरोपी को सट्टा खिलाते हुये पकड़ा जिसके कब्जे से सट्टा सामाग्री एवं नगदी 13600 रूपये जप्त किये। आईटीआई के पीछे से एक आरोपी के कब्जे से सट्टा सामाग्री एवं 11050 रूपये नगदी जप्त किये। राजपुरा रोड बिरथरे के मकान के पास से एक आरोपी से सट्टा सामाग्री एवं 340 रूपये नगद जप्त किये। नमो नगर गौशाला से एक आरोपी से सट्टा सामाग्री एवं नगदी 440 रूपये जप्त किये। बीटीआई के पास जवाहर कालोनी शिवपुरी से एक और आरोपी से सट्टा सामाग्री सहित 470 रुण् नगद जप्त कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये थाना फिजीकल, सिरसौद, तेन्दुआ, पोहरी एवं वैराड़ ने कार्यवाही करते हुये सट्टा खिलाते हुये 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा सामाग्री एवं 2030 रूपये नगदी जप्त कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।
Tags:
शिवपुरी