रोजगारोन्मूलक प्रशिक्षण के बाद आत्मनिर्भर भारत में योगदान दे रहा एनपीटीआई
शिवपुरी-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत का संदेश समस्त देशवासियों को दिया गया और आह्वान किया गया कि वह किसी ना किसी रूप में देश की प्रतिभाओं को उनके कौशल क्षेत्र में उभारकर उनका भविष्य संवारें। ऐसे में इस संदेश पर सही रूप से अमल किया शहर के सतनबाड़ा स्थित एनपीटीआई(राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान) ने जिसने अपने संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रोजगारोन्मूलक विषयों का प्रशिक्षण प्रदान कर यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों का भविष्य संवारा है और यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यह प्रशिक्षण देश के थर्मल,हाईड्रो, सोलर पावर प्लांट में अपना महत्वपूर्ण कार्य कर आत्मनिर्भर भारत की मिसाल पेश कर रहे है। शिवपुरी का मणिखेड़ा डैम भी इसी में शामिल एक प्रशिक्षण है जिसका यहां प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
सतनबाड़ा स्थित एनपीटीआई(राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान) के डायरेक्टर डॉ.एम.रविचन्द्रन बाबू ने बताया है कि एनपीटीआई में वर्ष 2020-21 में इस वर्ष करीब 325 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए है जिन्हें विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा थर्मल पॉवर प्लांट के बारे में प्रशिक्षण प्रदान कर तैयार किया जा रहा है। इस दौरान यह प्रशिक्षणार्थी देश की पहली ऐसी लैब जहां पूरी कम्यृटरीकृत प्रणाली थर्मल पॉवर को जाना जा सकता है उसकी बारीकियों से इन छात्रों को अवगत कराया जा रहा है यहां से इस रोजगारोन्मूलक प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद यह प्रशक्षणार्थी देश के किसी भी कोने में अपने आप को स्थापित कर सकते है और थर्मल पॉवर के क्षेत्र में अग्रणीय रूप से अपने कार्य को और बेहतरी से कर अन्य लोगों को आत्मनिर्भर भारत में सहभागी बना सकते है। इसके लिए यहां नियमित रूप से क्लास लगाई जाकर दूर-दराज के विशेषज्ञ थर्मल पॉवर, इंजीनियरों के माध्यम से यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। संस्थान में अभी तमिलनाडु से आए करीब 50 छात्रों का एक दल है जो विशेष रूप से इसी प्रशिक्षण को प्राप्त करने आया है यहां अलग-अलग कोर्र्सो के लिए निर्धारित शुल्क जमाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है साथ ही विशेष योग्यता भी एनपीटीआई में शामिल होने के लिए आवश्यकता है इसलिए ऐसे मेधावी इंजीनियर्स छात्र-छात्राऐं जो थर्मल पॉवर में अपना भविष्य देखते है या बनाना चाहते है उनके लिए सतनबाड़ा स्थित एनपीटीआई(राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान) एक सुनहरे भविष्य की भांति है। यहां यह प्रशिक्षण संस्थान के एम.एल.सेनापति डिप्टी डायरेक्टर के निर्देशन में दिया जा रहा है जहां वह स्वयं भी कई छात्रों को उनके संबंधित कार्सों का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। इसमें एक दिन से लेकर एक वर्ष तक के विभिन्न कार्सों का यहां प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इन कोर्सों का हो रहा संचालन
शहर के एबी रोड़ स्थित सतनबाड़ा स्थित एनपीटीआई(राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान) में अभी करीब 15 कोर्सों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग प्रशिक्षक और अलग-अलग कोर्सों में प्रवेश के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है। जिसमें रोजगारोन्मूलक अटल एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस,सायबर सुरक्षा को लेकर भी एक सप्ताह का प्रशिक्षण, दो दिन की ट्रेनिंग का कोर्स ब्लॉकचैन टैक्नोलॉजी, एक सप्ताह का ऑनलाईन कोर्स हाईड्रो पॉवर प्लांट ऑपरेशन , दो सप्ताह के लिए ऑनलाईन कोर्स रेनफॉर्समेंट ऑफ कंट्रोल एण्ड इंस्ट्रयूमेंटेंशन इन हाईड्रो पॉवर प्लांट प्रोटेक्शन, इसके साथ ही एक और आधे दिन के कोर्स के रूप में यहां ट्रेनिंग प्रोग्राम सुरक्षा जागरूकता व टीएचडीसीआईएल एक्जक्यूटिव भी शामिल है, हाईड्रोलॉजी स्ट्डीज इन हाईड्रो पॉवर प्रोजेक्ट कोर्स 5 दिन का कोर्स है, एक दिन का ऑनलाइ्रन कोर्स इन सोल्युशन ऑडिट ऑफ पावर प्लांट एण्ड प्रोसेस इंस्ट्रीज, 14 दिन का कोर्स ऑनलाईन टे्रनिंग प्रोग्राम ऑन हाईड्रो पॉवर मेजर कम्पोनमेंट्स एण्ड ऑपरेशन है, सायबर सुरक्षा एवं इथिकल हेकिंग, इंडस्ट्रीज प्लांट सेफ्टी, टनल एण्ड इनोवेटिव सोल्युशन टू टनलिंग, सोलर पीव्ही फॉर इंजीनियर्स एण्ड इंटरप्रेनर्से और आरएस एण्ड जीआईएस इन एचपीपी आदि कोर्सों का भी यहां संचालन किया जा रहा है। थर्मल, हाईड्रो एवं सोलर प्लांट का विशेष प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है।
कोर्स करने के बाद दिया जाता है जॉब गारंटी
रोजगारोन्मूलक कोर्सों का संचालन करने वाले एनटीपीआई परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए यहां भारत वर्ष के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है और यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संस्थान के द्वारा जॉब गारंटी के रूप में प्लेसमेंट का भी आयोजन कर जॉब भी प्रदाय किया जाता है। ऐसे में वह विद्यार्थी जो थर्मल पॉवर, हाईड्रो थर्मल पॉवर में अपना भविष्य संवारना चाहते है वह इन कोर्सों में शामिल होकर अपना भविष्य बना सकते है। संस्थान परिसर में अभी 16 कोर्सों का संचालन किया जा रहा है।
सतनबाड़ा स्थित एनपीटीआई(राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान) के डायरेक्टर डॉ.एम.रविचन्द्रन बाबू ने बताया है कि एनपीटीआई में वर्ष 2020-21 में इस वर्ष करीब 325 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए है जिन्हें विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा थर्मल पॉवर प्लांट के बारे में प्रशिक्षण प्रदान कर तैयार किया जा रहा है। इस दौरान यह प्रशिक्षणार्थी देश की पहली ऐसी लैब जहां पूरी कम्यृटरीकृत प्रणाली थर्मल पॉवर को जाना जा सकता है उसकी बारीकियों से इन छात्रों को अवगत कराया जा रहा है यहां से इस रोजगारोन्मूलक प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद यह प्रशक्षणार्थी देश के किसी भी कोने में अपने आप को स्थापित कर सकते है और थर्मल पॉवर के क्षेत्र में अग्रणीय रूप से अपने कार्य को और बेहतरी से कर अन्य लोगों को आत्मनिर्भर भारत में सहभागी बना सकते है। इसके लिए यहां नियमित रूप से क्लास लगाई जाकर दूर-दराज के विशेषज्ञ थर्मल पॉवर, इंजीनियरों के माध्यम से यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। संस्थान में अभी तमिलनाडु से आए करीब 50 छात्रों का एक दल है जो विशेष रूप से इसी प्रशिक्षण को प्राप्त करने आया है यहां अलग-अलग कोर्र्सो के लिए निर्धारित शुल्क जमाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है साथ ही विशेष योग्यता भी एनपीटीआई में शामिल होने के लिए आवश्यकता है इसलिए ऐसे मेधावी इंजीनियर्स छात्र-छात्राऐं जो थर्मल पॉवर में अपना भविष्य देखते है या बनाना चाहते है उनके लिए सतनबाड़ा स्थित एनपीटीआई(राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान) एक सुनहरे भविष्य की भांति है। यहां यह प्रशिक्षण संस्थान के एम.एल.सेनापति डिप्टी डायरेक्टर के निर्देशन में दिया जा रहा है जहां वह स्वयं भी कई छात्रों को उनके संबंधित कार्सों का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। इसमें एक दिन से लेकर एक वर्ष तक के विभिन्न कार्सों का यहां प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इन कोर्सों का हो रहा संचालन
शहर के एबी रोड़ स्थित सतनबाड़ा स्थित एनपीटीआई(राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान) में अभी करीब 15 कोर्सों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग प्रशिक्षक और अलग-अलग कोर्सों में प्रवेश के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है। जिसमें रोजगारोन्मूलक अटल एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस,सायबर सुरक्षा को लेकर भी एक सप्ताह का प्रशिक्षण, दो दिन की ट्रेनिंग का कोर्स ब्लॉकचैन टैक्नोलॉजी, एक सप्ताह का ऑनलाईन कोर्स हाईड्रो पॉवर प्लांट ऑपरेशन , दो सप्ताह के लिए ऑनलाईन कोर्स रेनफॉर्समेंट ऑफ कंट्रोल एण्ड इंस्ट्रयूमेंटेंशन इन हाईड्रो पॉवर प्लांट प्रोटेक्शन, इसके साथ ही एक और आधे दिन के कोर्स के रूप में यहां ट्रेनिंग प्रोग्राम सुरक्षा जागरूकता व टीएचडीसीआईएल एक्जक्यूटिव भी शामिल है, हाईड्रोलॉजी स्ट्डीज इन हाईड्रो पॉवर प्रोजेक्ट कोर्स 5 दिन का कोर्स है, एक दिन का ऑनलाइ्रन कोर्स इन सोल्युशन ऑडिट ऑफ पावर प्लांट एण्ड प्रोसेस इंस्ट्रीज, 14 दिन का कोर्स ऑनलाईन टे्रनिंग प्रोग्राम ऑन हाईड्रो पॉवर मेजर कम्पोनमेंट्स एण्ड ऑपरेशन है, सायबर सुरक्षा एवं इथिकल हेकिंग, इंडस्ट्रीज प्लांट सेफ्टी, टनल एण्ड इनोवेटिव सोल्युशन टू टनलिंग, सोलर पीव्ही फॉर इंजीनियर्स एण्ड इंटरप्रेनर्से और आरएस एण्ड जीआईएस इन एचपीपी आदि कोर्सों का भी यहां संचालन किया जा रहा है। थर्मल, हाईड्रो एवं सोलर प्लांट का विशेष प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है।
कोर्स करने के बाद दिया जाता है जॉब गारंटी
रोजगारोन्मूलक कोर्सों का संचालन करने वाले एनटीपीआई परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए यहां भारत वर्ष के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है और यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संस्थान के द्वारा जॉब गारंटी के रूप में प्लेसमेंट का भी आयोजन कर जॉब भी प्रदाय किया जाता है। ऐसे में वह विद्यार्थी जो थर्मल पॉवर, हाईड्रो थर्मल पॉवर में अपना भविष्य संवारना चाहते है वह इन कोर्सों में शामिल होकर अपना भविष्य बना सकते है। संस्थान परिसर में अभी 16 कोर्सों का संचालन किया जा रहा है।