जेसीआई डायनमिक संस्था द्वारा महिला दिवस सप्ताह के तहत दिया सुरक्षा का प्रशिक्षण
शिवपुरी- इन दिनों समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनमिक संस्था अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में महिला सप्ताह मना रही है इसी क्रम में महिलाओं और युवतियों को आत्मरक्षार्थ हेतु विशेष प्रशिक्षण इस महिला सप्ताह के तहत स्थानीय तात्याटोपे फिजीकल कॉलेज के प्रांगण में प्रदाय किया गया। इस अवसर पर जेसीआई डायनमिक संस्था अध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा ने इस अनूठी को आगे बढ़ा जिसमें महिलाओं व बालिकाओं को किस प्रकार से सुरक्षित रखा जाए ताकि महिला सप्ताह सार्थक हो इसे लेकर विशेष कराटे का प्रशिक्षण भी शहर के तात्याटोपे फिजीकल कॉलेज में प्रांगण में युवतियों को दिया गया जिसे संस्थान के प्राचार्य जगदीश मकलमना के निर्देशन में स्पोर्ट्स टीचर आर.के.सिंह व सेसई हितेन्द्र दाण्डे के द्वारा मार्शल आर्ट अकेडमी संचालन का अनुभव होने के साथ यहां मौजूद युवतियों को भी कराटे की बारीकियां सिखाई गई। कार्यक्रमें जेसीआई डायनमिक संस्था अध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा व सचिव श्रीमती किरण उप्पल ने सहभागिता निभाई और इस विशेष प्रशिक्षण के लिए तात्याटोपे फिजीकल संस्थन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरूस्कृत भी किया गया जिसमें मार्शल र्आट में राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर शिवपुरी का नाम रोशन करने वाली प्रतिभागी शामिल रही उन्हें स्मृति भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेसीआई डायनमिक संस्था की अन्य जेसी मौजूद रही जिनमें डॉ.सुषमा पाण्डे आईपीपी, मेघा सिंह, किरण हिण्डोलिया, सीमा शिवहरे, अनिता मिश्रा, साक्षी बंसल, कल्पना गुप्ता, निशा चौरसिया, रेखा कुलश्रेष्ठ, सुनीता भदौरिया, निशा शर्मा, वर्षा जैन, अंजलि शर्मा, सुनीता सिंह राठौर, अनिता चौरसिया, विजेता सिंह, अनु मित्तल, चेतना गुप्ता, साधना शर्मा, मणिका शर्मा, एकता शर्मा, डॉ.अनिता, ज्योति शर्मा, ज्योति त्रिवेदी, मीना दुबे, शिल्पा दुबे, पदमिनी ठाकुर और सचिन किरण उप्पल विशेष रूप से शामिल रही।
Tags:
शिवपुरी