विश्व महिला दिबस पर कांग्रेस करेगी छात्राओं एबं नबीन मतदाताओं का सम्मान
शिवपुरी-विश्व महिला दिबस के अबसर पर 8 मार्च सोमवार को कांग्रेस वार्ड नंण् 27 में आयोजन करने जा रही है कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विजय चौकसे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाध्यक्ष पंण्श्रीप्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में विष्णु मंदिर के पीछे रीतेश जैन के बा?े में वार्ड 27 में प्रतिभाशाली छात्राओं एबं नबीन मतदाताओं का सम्मान किया जायेगा कार्यक्रम की आयोजक अग्रवाल समाज के पूर्ब अध्यक्ष रीतेश चौधरी की माताजी श्रीमति शकुन जैन है तथा अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमैटी के बरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी वासित अली द्वारा की जायेगी तथा इस अबसर पर प्रतिभाशाली महिलाओं को भी सम्मानित किया जायेगा और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशन में महिला दिबस पर भोपाल में होने वाले बृहद आयोजन में भी शिवपुरी जिले की अनेकों महिला कार्यकर्ता शामिल होंगी ।
Tags:
शिवपुरी