आईटीबीपी में पदोन्नति प्रशिक्षुओं को डीआईजी ने किया सम्मानित
शिवपुरी-आईटीबीपी करैरा में आरपीएससी आईटीबीपी करेरा में पीपीएसएलसी पाठ्यक्रम के 238 वें बैच का समापन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कोर्स आईटीबीपी के 354 कांस्टेबलों के लिए उनके हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति के लिए किया गया था। इसमें 7 महिला प्रशिक्षु भी शामिल थीं। इस कोर्स को 14 सप्ताह के लिए था जो 6 मार्च 2021 तक 12 सप्ताह के लिए आयोजित किया गया था। प्रशिक्षुओं के पद धारक थे। फस्र्ट.कॉन्सटेबल ममता भट्ट 7 बीएन, द्वितीय.कांस्टेबल अनिल कुमार, 8 बटा.थर्ड कॉन्स्टेबल रविन्द्र 36 बटा. रहे। पहली कांस्टेबल ममता भट्ट पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं और 1 बच्चे की मां हैं। अतीत में उसने नॉर्डिक प्रतियोगिता में स्की प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर आई.टी.वी.पी.का प्रतिनिधित्व किया था उसने जो पदक जीते थे उनमें वर्ष 2012 में 2 कांस्य पदक, 2013 में 1 स्वर्ण और 1 कांस्य शामिल है। इन प्रशिक्षुओं को ट्रॉफी और पदक डीआईजी सुरिंदर खत्री द्वारा वितरित किए गए और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई साथ ही इनके द्वारा लिए गए प्रशिक्षण के बारे में इन्हें मार्गदर्शन भी दिया।
Tags:
शिवपुरी