कटने जा रहे मवेशियों से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा

 कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा और जब उसके कागजात खंगाले तो संबंधित के पास पशुओं से भरे कागजात उपलब्ध नहीं हो सके इसे लेकर पुलिस ने मौके पर ही वाहन को जब्त करते हुए प्रकरण विवेचना में ले लिया है।

यहां मवेशियों से भरे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है।
    बताया जाता है कि पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि शिवपुरी से गुना की ओर एक ट्रक जा रहा है जिसमें मवेशी भरे हुए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूरनखेड़ी टोल के पास चैकिंग लगाई। इसी दौरान वहां से ट्रक निकला जिसको जब पुलिस ने चैक किया तो उसमें चार दर्जन से अधिक मवेशी क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। जब पुलिस ने ट्रक चालक से मवेशियों के संबंध में जानकारी चाही तो वह नहीं बता पाए। जिस पर पुलिस ने मवेशियों को मुक्त कराया और मामले में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।