सूने घर में घुसे चोर 5 लाख रूपये के जेवरात सहित नगदी हुई चोरी

 शिवपुरी- जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के तहत शबीर धुलाई सेंटर के सामने रहने स्थित मकान में अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि को धावा बोल दिया। चोर मकान का ताला तोड़कर करीब सोना.चांदी सहित करीब 5 लाख रुपए की चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    मिली जानकारी के अनुसार चिरोंजीलाल नामदेव बीते रोज परिवार सहित घर का ताला लगाकर बाहर चले गए। जब वह लौटकर आए तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लॉकर भी टूटा था। चोर चिरोंजीलाल के घर से नकदी 1 लाख, जंजीर, 1 अंगूठी, 2 हार, 1 मंगलसूत्र, चूड़ी, 4 झुमकी, 1 जोड़ी चांदी के चूरा, चार पायल सहित कुल 5 लाख रुपए का माल चुराकर ले गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका.मुआयना कर मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।