बैकसीनेशन सेंटरों पर भीड न लगाएं : सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा

शिवपुरी-कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव के लिए मध्य प्रदेष सरकार के निर्देष पर जिले में सीनीयर सिटीजनों तथा बीमारों का टीकाकरण कार्य 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालय में 02 एवं मेडीकल कालेज शिवपुरी सहित 12 स्थानों पर जारी है। इन केन्द्रों पर सीनीयर सिटीजन में टीकाकरण के लिए उत्साह के चलते भीड उमड़ रही है। जिले में फिर सक्रीय हो रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल.शर्मा ने हितग्राहियों से हुए बैकसीन सेंटरों पर भीड न लगाकर पूर्व से पंजीयन कराके अपनी बारी का इंतजार करने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल.शर्मा ने बताया कि जिले वासियों को कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है। नए रोगियों की पहचान के साथ सरकार के निर्देषानुसार 60 बर्ष से अधिक उम्र के सीनीयर सिटिजन तथा 44 से 59 बर्ष तक के रोगियों को टीकाकरण किया जा रहा है। वर्तमान में 24 स्थानों पर टीकाकरण सेंषन प्रारंभ किए गए हैं। इन्हें आवष्यकता के अनुसार बडाया भी जा सकता है। टीकाकरण के लिए वार्ड अथवा क्षेत्रानुसार प्लान तैयार किया जा रहा है। इसलिए जिस क्षैत्र अथवा वार्ड में नागरिकों का जिस तारीख में टीकाकरण किया जाना है उसके निवासी ही पूर्व से ही पंजीयन करके टीकाकरण स्थल पर पहुंचे । पंजीयन के लिए आरोग्य सेतु एप या कोविन 2.0 एप का उपयोग करें।
टीकाकरण स्थल पर करें कोरोना गाईड का पालन अन्यथा नहीं होगा टीकाकरण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण स्थलों पर कोरोना गाईड लाईन का पालन किया जाना अनिवार्य है अन्यथा टीकाकरण किए बिना ही बापस लौटना पड सकता है। इसलिए हितग्राही अपनी बारी आने का इंतजार करें। भीड में किसी कोरोना पीडित  व्यक्ति के संपर्क में आने पर यह संक्रमण फैल सकता है। शनिवार, सोमवार तथा 10 मार्च बुधवार को जिला चिकित्सालय शिवपुरी मेडीकल कालेज शिवपुरी सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पर टीकाकरण किया जाएगा।
शिवपुरी शहर में कब एकिस टीकाकारण स्थल पर पहुंचे कहां के लोग
क्र दिनांक टीकाकरण स्थल
मेडीकल कालेज जिला चिकित्सालय
01 08 मार्च 2021 वार्ड क्र 3 वार्ड क्र 7
02 10 मार्च 2021 वार्ड क्र 4 वार्ड क्र 8