ब्राह्मण अविवाहित युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन कल नक्षत्र गार्डन में 308 पंजीयन के साथ ऑनलाईन स्क्रीन पर भी दे सकेंगे युवक युवती अपना परिचय
शिवपुरी-ब्राह्मण समाज के अविवाहित युवक एवं युवतियों का परिचय सम्मेलन 07 मार्च को नक्षत्र गार्डन में आयोजित होने जा रहा है। 308 पंजीयन के साथ समिति ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परिचय सम्मेलन में नहीं आ सकने वाले अविवाहित युवक एवं युवतियॉ अपना परिचय ऑनलाईन स्क्रीन पर भी दे सकेंगे।
ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन समिति के जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तमकांत शर्मा महासचिव एवं प्रवक्ता राज कुमार सड़ैया ने संयुक्त रूप से वताया कि 07 मार्च को नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में 308 पंजीयन के साथ अविवाहित युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन बड़ी ही भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। परिचय सम्मेलन में नहीं आ सकने वाले अविवाहित युवक एवं युवतियां अपना परिचय ऑनलाईन एवं स्क्रीन पर भी दे सकेंगे। जिसके लिये उन्हे अपने परिचय का वीडियो क्लिप आज 06 मार्च तक समिति को उपलब्ध कराना होगा। समिति के उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा एवं सचिव महावीर मुदगल ने आगे की जानकारी में वताया कि परिचय सम्मेलन की तैयारियॉ समिति द्वारा पूर्ण कर ली गईं हैं। गत दिवसों में नरवर, मगरौंनी, करैरा, पिछोर, खनियांधाना, पोहरी, बैराढ़, धौलागढ़, भटनावर, कराहल, कोलारस, रन्नौद, खतौरा, बदरवास आदि जगह भ्रमण कर समाज बंधुओं को एक सूत्र में बांधने का प्रयास समिति द्वारा किया गया। शिवपुरी के सभी विकास खण्डों में पंजीयन कराने वाले मुख्य सूत्रधारों का भी सम्मान समारोह के दौरान किया जाएगा। ब्राह्मण समाज का यह भव्य कार्यक्रम प्रात: 10 बजे सं शांय 7 वजे तक लगातार चलेगा जिसमें अविवाहित युवक एवं युवती अपना परिचय समाज बंधुओं के सामने देगे। सक्रिय पदाधिकारियों में संयोजक रामकुमार भार्गव, सह संयोजक महेश शर्मा, संतोष शर्मा, राकेश विरथरे, महेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र पाण्डेय, प्रेम शंकर पाराशर, डॉ.गोविन्द विरथरे, विनोद मुदगल, रामगोपाल शर्मा, पवन भार्गव, घनश्याम शर्मा, राकेश धोवनी, अरविन्द सरैया, विपिन पचैरी, हरिवल्लभ शर्मा, गजेन्द्र समाधिया, हरिओम शर्मा आदि ने समाज बंधुओं से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन समिति के जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तमकांत शर्मा महासचिव एवं प्रवक्ता राज कुमार सड़ैया ने संयुक्त रूप से वताया कि 07 मार्च को नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में 308 पंजीयन के साथ अविवाहित युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन बड़ी ही भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। परिचय सम्मेलन में नहीं आ सकने वाले अविवाहित युवक एवं युवतियां अपना परिचय ऑनलाईन एवं स्क्रीन पर भी दे सकेंगे। जिसके लिये उन्हे अपने परिचय का वीडियो क्लिप आज 06 मार्च तक समिति को उपलब्ध कराना होगा। समिति के उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा एवं सचिव महावीर मुदगल ने आगे की जानकारी में वताया कि परिचय सम्मेलन की तैयारियॉ समिति द्वारा पूर्ण कर ली गईं हैं। गत दिवसों में नरवर, मगरौंनी, करैरा, पिछोर, खनियांधाना, पोहरी, बैराढ़, धौलागढ़, भटनावर, कराहल, कोलारस, रन्नौद, खतौरा, बदरवास आदि जगह भ्रमण कर समाज बंधुओं को एक सूत्र में बांधने का प्रयास समिति द्वारा किया गया। शिवपुरी के सभी विकास खण्डों में पंजीयन कराने वाले मुख्य सूत्रधारों का भी सम्मान समारोह के दौरान किया जाएगा। ब्राह्मण समाज का यह भव्य कार्यक्रम प्रात: 10 बजे सं शांय 7 वजे तक लगातार चलेगा जिसमें अविवाहित युवक एवं युवती अपना परिचय समाज बंधुओं के सामने देगे। सक्रिय पदाधिकारियों में संयोजक रामकुमार भार्गव, सह संयोजक महेश शर्मा, संतोष शर्मा, राकेश विरथरे, महेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र पाण्डेय, प्रेम शंकर पाराशर, डॉ.गोविन्द विरथरे, विनोद मुदगल, रामगोपाल शर्मा, पवन भार्गव, घनश्याम शर्मा, राकेश धोवनी, अरविन्द सरैया, विपिन पचैरी, हरिवल्लभ शर्मा, गजेन्द्र समाधिया, हरिओम शर्मा आदि ने समाज बंधुओं से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।